शासन ने किये IPS के तबादले- इन्हें भेजा इधर से उधर
आईपीएस अरुण कुमार श्रीवास्तव को अयोध्या पीएसी का डीआईजी बनाया गया है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। ट्रांसफर करते हुए 32 अफसरों को इधर से उधर भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग की ओर से सोमवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। 32 आईपीएस अधिकारियों को तबादला करते हुए शासन की ओर से उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस हेमंत कुटियाल को डीआईजी एसएसएफ लखनऊ नियुक्त किया गया है। आईपीएस शालिनी सिंह डीआईजी पीएसी मुरादाबाद नियुक्त की गई है।
आईपीएस स्वप्निल ममंगाई को मेरठ पीएसी का डीआईजी नियुक्त किया गया है। आईपीएस डी प्रदीप कुमार पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ में नियुक्त किए गए हैं।
आईपीएस अरुण कुमार श्रीवास्तव को अयोध्या पीएसी का डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी की नियुक्ति फायर विभाग लखनऊ में डीआईजी के पद पर की गई है।
आईपीएस विकास कुमार वैद्य को डीआईजी स्थापना बनाया गया है। आईपीएस राजेश कुमार सक्सेना सुल्तानपुर पीटीएस के डीआईजी नियुक्त किए गए हैं।
वर्ष 2011 बैच की आईपीएस सुनीता सिंह डीआईजी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनात की गई है। आईपीएस कमल यादव को भ्रष्टाचार निवारक संस्थान का डीआईजी नियुक्त किया गया है।
आईपीएस स्वरूप सिंह कार्मिक मुख्यालय के डीआईजी नियुक्त किए गए हैं आईपीएस हृदेश कुमार को ईओडब्ल्यू लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है।
आईपीएस डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह मध्य जोन पीएसी के डीआईजी बनाते हुए डीजीपी मुख्यालय से अटैक किए गए हैं। आईपीएस अपर्णा कुमार मानवाधिकार उत्तर प्रदेश लखनऊ की डीआईजी नियुक्त की गई है।
आईपीएस अशोक कुमार को क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। आईपीएस एलवी एंटोनी देव कुमार एडीजी रूल्स एंड मैन्युअल लखनऊ के पद पर तैनात किए गए हैं।
तबादला किए गए अन्य आईपीएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है...