बकरे बकरियों पर टूटा चोरों का कहर- खोलने के बाद गाड़ी में भरकर ले गए
जांच पड़ताल की और घटना की बाबत मुकदमा चोरी करते हुए बकरी चोर गिरोह की तलाश में जुट गई है।
गाजियाबाद। गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने गर्मी की वजह से घेर में बांधे गए दर्जन भर बकरे बकरियों खोल लिया और उन्हें अपनी गाड़ी में भरकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए बकरा बकरी चोर गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।
मसूरी थाना क्षेत्र के बडका आरिफपुर गांव में रहने वाले शहजाद ने बीते दिन की रात अपनी पांच बकरी और सात बकरे गर्मी की वजह से घर के सामने बने घेर के भीतर बंधे हुए थे। इत्तेफाक से घर का गेट नहीं लगा हुआ है।
मंगलवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे जब बकरियों की आवाज आई तो बाहर निकले शहजाद ने देखा कि सफेद रंग की गाड़ी में सवार लोग उसके बकरा बकरी को चोरी करके भाग रहे हैं।
शोर शराबा किए जाने पर आसपास के लोग नींद से जागकर गाड़ी के पीछे दौड़े, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। बाद में जब घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो उसमें बदमाश उसके बकरों एवं बकरियों को चोरी करके ले जाते दिखाई दे रहे हैं। घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची मसूरी थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और घटना की बाबत मुकदमा चोरी करते हुए बकरी चोर गिरोह की तलाश में जुट गई है।