सफर के साथ आधार बनवाने की सौगात-अब यहां भी बनेंगे आधार कार्ड

सुविधाजनक सफर के साथ-साथ पूर्वाेत्तर रेलवे की ओर से अब लोगों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है

Update: 2022-09-07 07:58 GMT

लखनऊ। सुविधाजनक सफर के साथ-साथ पूर्वाेत्तर रेलवे की ओर से अब लोगों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। राजधानी स्थित लखनऊ जंक्शन के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहला आधार सेवा केंद्र खोला गया है।

बुधवार को पूर्वाेत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ मंडल एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से संयुक्त तौर पर लखनऊ जंक्शन स्टेशन परिसर में आधार केंद्र की शुरुआत की गई है। मंडल रेल प्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया।

मंडल रेल प्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने बताया है कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्थापित किया गया है। आधार सेवा केंद्र सप्ताह के सातों दिन रेल यात्रियों के साथ-साथ आम जनमानस के लिए खुला रहेगा। यहां पर आए लोग अपना आधार नामांकन और अपडेट आसानी के साथ करा सकते हैं।

रेलवे स्टेशन पर शुरू होने वाला यह आधार केंद्र उत्तर प्रदेश का पहला आधार सेवा केंद्र होगा।

Tags:    

Similar News