पूर्व मंत्री ने गठरी में भरी जूतियां और सिर पर रख ली- किया यह ऐलान
कश्यप समाज के नेता ने समाज के लोगों की जूतिया निकलवाई और उन्हें एक गठरी में बांधकर अपने सिर पर रख लिया।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे कश्यप समाज के नेता ने समाज के लोगों की जूतिया निकलवाई और उन्हें एक गठरी में बांधकर अपने सिर पर रख लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल यात्रा निकालने का एलान किया।
दरअसल बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव लकड़संधा में कश्यप समाज के लोगों की एक पंचायत समाज को एससी एसटी के अंतर्गत आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न पार्टियों से जुड़े समाज के नेताओं ने शिरकत करते हुए अपने अपने विचार रखे। पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुधाकर कश्यप ने पंचायत में मौजूद लोगों को संबोधित करने के बाद उनके पैरों से जूतियां निकलवाई और उन्हें एक गठरी में बांधकर अपने सिर पर रख लिया। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री की इस कार्यप्रणाली को लेकर पंचायत में आए बिरादरी के लोगों में खुसर पुसर शुरू हो गई।
जब तक लोग कुछ समझ पाते इसी बीच सुधाकर कश्यप ने आह्वान किया कि बिरादरी से जुड़े सभी लोग आरक्षण के मुद्दे को लेकर एकजुट हो जाएं और जब तक आरक्षण नहीं मिले तब तक एकजुटता दिखाते हुए संघर्ष करते रहे। उन्होंने आगामी 16 मार्च से आरक्षण की मांग को लेकर तीर्थ नगरी हरिद्वार स्थित महर्षि कश्यप घाट से गंगाजल यात्रा शुरू करने का एलान किया और कहा कि मैंने आज समाज की जूतियां अपने सिर के ऊपर रखी हैं। आरक्षण मिलने तक समाज के लिए संघर्ष करता रहूंगा।
सुधाकर कश्यप ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि कश्यप समाज की जो पंचायत गांव में आयोजित की गई है, उसमें समाज के सभी जिम्मेदार लोग शामिल हुए हैं। पंचायत में आरक्षण का मुद्दा पूरी तरह से गरमाया रहा। पंचायत में हुए विचार-विमर्श के बाद तय किया गया है कि समाज से जुड़े सभी लोग एका दिखाते हुए इसके लिए संघर्ष करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से आरक्षण के मामले को लेकर कश्यप समाज के लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी अगुवाई में आगामी 16 मार्च से तीर्थ नगरी हरिद्वार के महर्षि कश्यप घाट से गंगाजल यात्रा निकाली जाएगी जो मुजफ्फरनगर बागपत और शामली समेत अन्य सभी जनपदों से होकर गुजरेगी।