ठंड से बचने को जलाई गई अंगीठी ले गई दो की जान- एक गंभीर

इस दौरान बंद कमरे के भीतर अंगीठी से निकली गैस के भरने से तीनों की हालत बिगड़ गई।

Update: 2024-01-30 05:27 GMT

नैनीताल। जानलेवा बन रही ठंड से बचने के साधन भी लोगों की जिंदगी को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। ठंड से बचने के लिए घर के अंदर जलाई गई अंगीठी दो लोगों की जान ले गई है। एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

नैनीताल के मल्लीताल इलाके में उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले तीन मजदूर ठंड से बचने के लिए अपने कमरे के भीतर अंगीठी जलाकर सो रहे थे। इस दौरान बंद कमरे के भीतर अंगीठी से निकली गैस के भरने से तीनों की हालत बिगड़ गई।

मजदूरों के परिजनों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो बेहोशी की हालत में पहुंच चुके मजदूरों ने फोन नहीं उठाया। सोमवार की देर रात तक भी जब मजदूरों के फोन नहीं उठे तो परिजनों ने ठेकेदार को फोन करते हुए अपनों के संबंध में जानकारी हासिल की।

रात में ही ठेकेदार हल्द्वानी से चलकर नैनीताल पहुंचा। आधी रात के बाद कमरे पर पहुंचे ठेकेदार को मकान अंदर से बंद मिला। आवाज देने के बाद भी जब भीतर सो रहे मजदूरों ने कोई जवाब नहीं दिया तो पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया।

जहां तीनों मजदूर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। पुलिस तीनों मजदूरों को बीडी पांडे हॉस्पिटल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने बदायूं के रहने वाले 21 वर्षीय राजकुमार एवं 24 वर्षीय अवनीश को मृत घोषित कर दिया। शाहजहांपुर के रहने वाले 21 वर्षीय मनिंदर की हालत गंभीर होने की वजह से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर हाशिम अंसारी ने बताया है कि अंगीठी की गैस कमरे के भीतर भर जाने के बाद मजदूरों को सांस लेने में परेशानी हुई थी। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट ने बताया है कि मजदूरों के शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं और घटना की बाबत परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

Tags:    

Similar News