ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भयंकर आग से आसपास के लोगों की सांसे..

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया है कि दुकान को आग की तेज लपटों ने बुरी तरह से चारों तरफ से घेर रखा था।;

Update: 2025-02-24 10:39 GMT

भिवंडी। बंजार पट्टी इलाके में स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग को देखकर आसपास के लोगों के हलक बुरी तरह से सूख गए। अपने मकान और दुकान आग की चपेट में आने की दहशत में आए लोगों ने पुलिस एवं दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।

सोमवार को महाराष्ट्र के भिवंडी बंजार पट्टी इलाके में स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया। आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों को अपने मकान और दुकान भी भयंकर आग की चपेट में आने की दहशत उत्पन्न हो गई।

मामले की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस व्यवस्था बनाने में जुट गई और दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से दुकान में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाने में जुट गए।

घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग पर काबू पाया है। दुकान में लगी आग की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया है कि दुकान को आग की तेज लपटों ने बुरी तरह से चारों तरफ से घेर रखा था।Full View

Tags:    

Similar News