सामाजिक, सांस्कृतिक एवं उद्योगों के लिए काम करता रहा फेडरेशन

जिसमें एमएसएमई की योजनाओं के साथ-साथ सोलर ऊर्जा पर भी चर्चा हुई थी।;

Update: 2025-03-14 06:16 GMT

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 2023 - 2025 कार्यकाल के अध्यक्ष के रूप में अंकित संगल तो सचिव के रूप में अभिनव स्वरूप निर्वाचित हुए थे । इसके साथ ही गांधी टेंट हाउस के पंकज जैन एवं दुर्गा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के नरेंद्र गोयल उपाध्यक्ष तो हुंडई एजेंसी के श्रेय जैन सहसचिव तथा मिलटेक इंजीनियरिंग वर्क्स से जुड़े अरविंद कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष पद के लिए चयनित हुए थे। इस 2 साल के कार्यकाल में फेडरेशन की टीम ने जहां दो बार दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया है। पिछले साल भी होटल सॉलिटेयर इन मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में फेडरेशन ने दीपावली कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया था। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक, वैभव गोयल टिहरी स्टील, संजय जैन पारस टीएमटी, योगेंद्र मित्तल जेबी स्टील, मयंक बिंदल, बिंदल पेपर लिमिटेड आदि ने दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। फेडरेशन के दीपावली कार्यक्रम में सभी उद्यमी अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे और दीपावली कार्यक्रम का लुफ्त भी उठाया था। इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। फेडरेशन ने अपने कार्यकाल में जहां फेडरेशन से जुड़े उद्योगों को परिवार सहित बाकू जैसे देश की यात्रा कराई वहीं बनारस और अयोध्या की यात्रा का भी आयोजन कराया गया। अयोध्या में भगवान राम श्री राम के मंदिर के दर्शन करने के साथ-साथ ही बनारस में भी यह टूर गया था। इसके साथ ही फेडरेशन के इस 2 साल के कार्यकाल में फेडरेशन ने मुजफ्फरनगर शहर से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल से भी एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में मुलाकात की और जीएसटी विभाग द्वारा उद्योगों को परेशान करने की समस्या से भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही फेडरेशन ने सोलर ऊर्जा पर जोर देते हुए एक गोष्ठी का भी आयोजन किया था । जिसमें एमएसएमई की योजनाओं के साथ-साथ सोलर ऊर्जा पर भी चर्चा हुई थी।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी फेडरेशन ने मुजफ्फरनगर के उद्योगों को एक शिविर लगाकर योग कराया था। फेडरेशन ने उद्योगों की सबसे बड़ी जीएसटी की समस्याओं को देखते हुए फेडरेशन भवन पर ही जीएसटी के अफसरो के साथ एक मीटिंग की थी जिसमें जीएसटी के अफसरों के सामने उद्यमियों की समस्याओं को भी रखा गया था। इस मीटिंग में जीएसटी के अफसरों ने उद्योगों की समस्याओं को समाधान करने का भरोसा भी दिलाया था । इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की टीम लगातार उद्योग बंधु के माध्यम से बैठक करके जिले के अफसरों को उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराता रहा है। मुजफ्फरनगर में उद्योगों की सबसे बड़ी समस्या विद्युत आपूर्ति को लेकर की थी जिस पर फेडरेशन की टीम ने मुजफ्फरनगर के तत्कालीन जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के साथ बैठक करके उद्योगों की समस्याओं को भी रखा था। उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी के सामने रखी गई समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई थी और चर्चा होने के साथ-साथ उसका समाधान भी कराया गया था।




इसके साथ ही फेडरेशन ने मुजफ्फरनगर के तत्कालीन सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री डॉ संजीव बालियान से भी एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में मुलाकात की थी और उनसे उद्योगों की कई समस्याओं को के समाधान की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा था। इसके साथ ही समय-समय पर फेडरेशन बिजली विभाग के अफसरों के साथ भी बैठक करता रहा है । साथ ही फेडरेशन ने मुजफ्फरनगर जिले को एनसीआर से बाहर करने की भी मांग उठाई थी। फेडरेशन ने उद्यमियों के स्वास्थ्य को देखते हुए भी एक मेडिकल कैंप का आयोजन कराया था जिसमें मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम द्वारा अपने डॉक्टर को भेज कर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बीपी, ब्लड शुगर, मोटापे की जांच, दिल की जांच, छाती की जांच, हड्डियों की जांच आदि जांचे की गई थी। इसके साथ ही फेडरेशन ने अपने भवन में बड़ी स्क्रीन पर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण भी किया था जिसमें फेडरेशन से जुड़े सभी उद्यमियों ने शामिल होकर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव दृश्य भी देखा था। फेडरेशन ने युवाओं को जोड़ने के लिए पहले मैत्री T20 क्रिकेट मैच का आयोजन कराया उसके बाद जिला प्रशासन के साथ भी एक क्रिकेट मैच खेला गया था। फेडरेशन ने युवाओं को जोड़ने के लिए मुजफ्फरनगर इंडस्ट्री प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का भी आयोजन कराया गया जिसमें युवा उद्यमी जुड़े और उन्होंने दो दिन तक इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का मजा लिया। फेडरेशन ने जहां उद्योगों की समस्याओं को समय-समय पर उचित प्लेटफार्म पर रखा वही समाज सेवा से भी फेडरेशन पीछे नहीं हटी। फेडरेशन ने निर्जला एकादशी के पर्व पर 18 दिन तक लगातार प्याऊ सेवा एवं ठंडे शरबत का वितरण इंडस्ट्रियल एरिया के बाहर मेरठ रोड पर किया था।


इसके साथ ही फेडरेशन ने विकास प्राधिकरण द्वारा इंडस्ट्री के पूरे प्लाट पर विकास शुल्क लिए जाने का भी विरोध किया था और मांग की थी कि केवल कवर्ड एरिया पर ही विकास शुल्क लिया जाए। फेडरेशन ने उचित प्लेटफार्म पर इस मांग को उठाया तो मुजफ्फरनगर में अब विकास शुल्क केवल कवर्ड एरिया पर लिया जा रहा है। वन महोत्सव में भी फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने फेडरेशन भवन पर वन महोत्सव का आयोजन किया था जिसमें यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल और तत्कालीन डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने भी भाग लिया था। वन महोत्सव में फेडरेशन ने 1000 जामुन, अमरुद, शीशम, नीम आदि प्रजाति के पौधे वितरित किए थे ।आईपीसी को बदलकर बीएनएस में केंद्र सरकार द्वारा परिवर्तन करने के बाद नए क्रिमिनल लॉज को लेकर फेडरेशन ने एक सेमिनार का आयोजन भी किया था जिसमें नए कानून के बारे में एक्सपर्ट द्वारा जानकारी भी दी गई थी। इसके साथ ही फेडरेशन ने ब्लड बैंक के लिए लगाए गए निशुल्क रक्त जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया था जिसमें उद्यमियों और उनके कर्मचारियों द्वारा शुगर, कोलेस्ट्रॉल व ब्लड ग्रुप की जांच के साथ-साथ रक्तदान भी किया था। कुल मिलाकर अध्यक्ष अंकित संगल, सचिव अभिनव स्वरूप, सह सचिव श्रेय जैन, उपाध्यक्ष पंकज जैन एवं नरेंद्र गोयल तथा कोषाध्यक्ष अरविंद गुप्ता और उनकी टीम ने फेडरेशन को लगातार 2 सालों तक सक्रिय रखा है।Full View

Tags:    

Similar News