बीच चौराहे पर लाठी डंडों से पीट कर किसान को किया अधमरा

मारपीट से अधमरा हुए किसान को छोड़कर हमलावर मौके से भाग गए।

Update: 2024-07-25 10:32 GMT

शामली। दूध के पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में किरयाना का सामान लेने के लिए घर से निकले किसान की गांव के चौराहे पर घेराबंदी करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट से अधमरा हुए किसान को छोड़कर हमलावर मौके से भाग गए।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर गांव के बीच चौराहे पर लाठी डंडों से की गई एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के ओदरी गांव का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक ओदरी गांव का रहने वाला आरिफ पुत्र जबरुद्दीन अपनी किरयाना की दुकान का सामान लाने के लिए अपने साथियों के साथ जिला मुख्यालय शामली जाने के लिए निकला था।

जिस समय वह गांव के चौराहे पर पहुंचा तो गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ आरिफ पुत्र जबरदीन तथा मासूम पुत्र इमामुद्दीन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।। किरयाना कारोबारी को इतनी बेरहमी के साथ पीटा गया कि जब वह मरणासन्न हो गया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल हुए दोनों लोगों को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले दूध के रुपए मांगने को लेकर उनके नौकर को लाठी डंडों से हमलावरों द्वारा पीटा गया था‌। घर की महिलाओं ने जब मारपीट का विरोध किया तो आरिफ की पत्नी के पेट में भी हमलावरों ने लात मार दी थी। इस मामले की शिकायत करने के लिए वह थाने पहुंचे थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद आज हमलावरों की ओर से यह घटना अंजाम दी गई है।

Tags:    

Similar News