घर के बजाय ढाबे पर व्रत खोलने पहुंचे परिवार को मिला हड्डीयुक्त खाना
यह घटना सामने आते ही ढाबे पर मौजूद अन्य ग्राहकों में बुरी तरह से आक्रोश फैल गया।;
मोहाली। चंडीगढ़- अंबाला हाईवे स्थित फेमस सिटी ढाबे पर उस समय बड़ा बवाल खड़ा हो गया, जब नवरात्र का उपवास खोलने के लिए पहुंचे परिवार के शाकाहारी खाने में चिकन की हड्डियां निकल आई। बवाल होने पर ढाबा संचालक ने इसके लिए अपनी गलती मानते हुए अब लोगों से माफी भी मांगी है।
दरअसल मोहाली के जीरकपुर का रहने वाला एक परिवार नवरात्र का सात्विक भोजन घर पर तैयार करके उसे खाने के बजाय चंडीगढ़- अंबाला हाईवे स्थित फेमस सेठी ढाबे पर अपने उपवास को खोलने के लिए पहुंचा था।
अमरदीप नामक महिला और कनिका ने बताया है कि शनिवार को नवरात्र खोलने और सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध सेठी ढाबे में कुछ स्वादिष्ट खाना खाने के लिए वह पहुंचे थे। ढाबे पर पहुंचकर उन्होंने वेज खाने का आर्डर दिया था, लेकिन खाना खाते हुए जब उनके शाकाहारी भोजन में हड्डियां निकलने लगी तो वह बुरी तरह से हैरान रह गई।
यह घटना सामने आते ही ढाबे पर मौजूद अन्य ग्राहकों में बुरी तरह से आक्रोश फैल गया। विशेषकर नवरात्र के अंतिम दिन जब कई लोग उपवास कर रहे थे और धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे ऐसे लोगों के भोजन में हड्डियां निकालना पब्लिक के साथ धोखा है।
जब उन्होंने ढाबा मालिक से शिकायत की तो ढाबा मालिक का जवाब सुनकर वह बुरी तरह से हैरान रह गए। ढाबा मालिक ने कहा कि आज नवरात्रि खत्म हो गई है।
हालांकि बाद में ढाबा मालिक के बेटे ने कहा है कि वह मानते हैं कि उनके रसोई कर्मचारियों से गलती हो गई है। इसके बाद भी उन्होंने दावा किया कि यह हड्डियां सब्जियों की थी चिकन की नहीं। हालांकि वह इसके स्पष्टीकरण से ग्राहकों को संतुष्ट नहीं कर सके।