सहायता न मिलने पर दिवंगत बच्ची के स्वजन ने किया हंगामा
28 दिन पहले खेत गई बच्ची की फसल रखवाली करने के दौरान दुष्कर्म के बाद रस्सी व उसी के स्वेटर से गला कसकर हत्या कर दी गई थी।
उन्नाव। 28 दिन पहले खेत गई बच्ची की फसल रखवाली करने के दौरान दुष्कर्म के बाद रस्सी व उसी के स्वेटर से गला कसकर हत्या कर दी गई थी। जिसका पुलिस ने राजफाश करते हुए आरोपित को जेल भेजा था, लेकिन घटना के बाद से अब तक स्वजन को कोई सहायता न मिलने से मंगलवार को व उत्तेजित हो गए और सीएम आवास पर जाने की धमकी दी।
इस दौरान उन्होंने बच्ची का शव खोद प्रदर्शन करने को कहा। जानकारी होते ही पहुंचे एसओ ने स्वजन को आश्वासन दिया। लेकिन स्वजन आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते रहे। एसडीएम हसनगंज से बात कराई गई तो लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर कागजात दिखाए। इसके बाद स्वजन शांत हुए।
हिफी