आग बुझाने के लिए घर में घुसा इंजीनियर जिंदा जला- सीढ़ियों पर मिला..

आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दे दी।

Update: 2023-06-30 11:14 GMT

भोपाल। मना करने के बावजूद घर में लगी आग को बुझाने के लिए भीतर घुसे कृषि यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तकरीबन 1 घंटे बाद इंजीनियर के जले शव को सीढ़ियों से बरामद किया है 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागमुगलियां क्षेत्र की पेबल-बे कॉलोनी में रहने वाले कृषि अभियांत्रिकी के 55 वर्षीय इंजीनियर अनिल पोरवाल रात तकरीबन 11.30 बजे अपने कुत्ते को कॉलोनी में घुमाने के बाद घर के भीतर पत्नी और बेटी के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान मकान की पहली मंजिल से उन्हें धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।


भाग दौड़ करते हुए इंजीनियर अपने मकान की पहली मंजिल पर पहुंचे, जहां कमरे के भीतर लगी आग उस समय तक विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इंजीनियर ने तुरंत ही फुर्ती दिखाते हुए अपनी पत्नी और बच्ची को पहले सुरक्षित मकान से बाहर निकाला। इसी दौरान आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दे दी।

तकरीबन 45 मिनट के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पा लिया। आग बुझाने के बाद पुलिस और परिजन जब पहली मंजिल पर पहुंचे तो मकान की सीढ़ियों के पास इंजीनियर का शव पड़ा हुआ था। आग की लपटों में इंजीनियर बुरी तरह से झुलस गए थे। जिसके चलते उनकी जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पुलिस ने इंजीनियर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News