चालक नाचने में हुआ मस्त- डीजे वाहन ने रौंद डाली भीड़- हुई 1 की मौत
इसी बीच आगे बढ़ा डीजे वाहन स्टॉर्ट होकर बारात देख रही भीड़ को रौंदने में लग गया।
अमरोहा। बारात में डीजे पर बज रहे फिल्मी गीत पर बारातियों को नाचते कूदते हुए देखकर डीजे वाहन चालक का भी दिल मचल गया और वह उतरकर बारातियों के साथ नाचने लगा। इसी बीच आगे बढ़ा डीजे वाहन स्टॉर्ट होकर बारात देख रही भीड़ को रौंदने में लग गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए दर्जन से भी अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनपद की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका में रहने वाले महेंद्र सिंह की बेटी नेहा की गांव हथिया खेड़ा से बारात आई थी। लड़की पक्ष की ओर से दूल्हा पक्ष के लोगों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। शुरुआती रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे की बारात की चढत शुरू हुई।
बारात में नाचने के लिए लड़का पक्ष की ओर से डीजे वाहन की व्यवस्था की गई थी, जिस समय डीजे वाहन पर फिल्मी गाना बज रहा था और बाराती शादी की खुशी में नाचने में मस्त थे, उसी समय डीजे वाहन के चालक का भी नाचने के लिए मन मचल गया। बस फिर क्या था चालक ने अपनी गाड़ी से उतरकर बारातियों के बीच पहुंचकर नाचना शुरू कर दिया। इसी बीच डीजे लदे वाहन पर चढ़े एक युवक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी, लेकिन वह उससे नियंत्रित नहीं हुई। परिणाम स्वरूप बारात देख रही भीड़ को डीजे वाहन ने देखते ही देखते अपनी चपेट में लेकर उन्हें रौंद दिया।
इस हादसे में 23 वर्षीय बाराती नीरज उर्फ बलकार की मौके पर ही जान चली गई। जबकि 15 से अधिक घायल लोगों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां से सभी को गंभीर स्थिति के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची हसनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी डीजे वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।