ड्राइविंग सीट पर बैठा ड्राइवर ट्रक में लगी आग में जिंदा जला- लाश....
ट्रक के केबिन में आग लग गई थी और भीतर जला ड्राइवर सीट से चिपका रह गया।;
रोहतक। मेहम में हुए एक खतरनाक हादसे में ड्राइविंग सीट पर बैठा ड्राइवर उसमें लगी आग में जिंदा ही जल गया। ट्रक के केबिन में आग लग गई थी और भीतर जला ड्राइवर सीट से चिपका रह गया।
मेहम के बहलवा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित जय जवान फैमिली ढाबे पर एक ट्रक आकर रुका था, एकदम बीच में लगाए जाने से ट्रक की वजह से रास्ता बंद हो गया था।
होटल मालिक ने जब ड्राइवर को ट्रक को थोड़ा हटाकर साइड में लगाने को कहा तो उसने उसकी बात को अनसुना कर दिया। पूरे दिन ट्रक वहीं पर खड़ा रहा। रात के समय ढाबा मालिक को जब ट्रक के भीतर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया तो नजदीक पहुंचने पर देखा कि उसके केबिन में आग लगी हुई थी।
मौके पर मौजूद दौड़ धूप करते हुए तुरंत वहां पर पहुंचे लेकिन उस समय तक ट्रक में लगी आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। आग लगने से गाड़ी में कोई धमाका नहीं हो जाए, इस डर की वजह से घटनास्थल के आसपास मौजूद ट्रक के पास जाने से डरते रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन उनसे पहले ही कुछ लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी से ट्रक पर पानी डालना शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने के बाद जब केबिन खोल कर देखा तो ड्राइविंग सीट पर ड्राइवर बैठा हुआ था और वह पूरी तरह से जल गया था।
आग लगने की इस घटना में ड्राइवर बाहर क्यों नहीं निकला? पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।