बस चलाते वक्त ड्राइवर को आई झपकी डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, कई यात्री..
कानपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही बस हाईवे पर जाकर भरतपुर जिले में डिवाइडर से टकराकर पलट गई...
आगरा। कानपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही बस हाईवे पर जाकर भरतपुर जिले में डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद लेकर बस को सीधा कर कर उसमें फसी सवारियों को बाहर निकाला।
दरअसल घटना रविवार देर रात की है, जिसमें एक प्राइवेट बस कानपुर से होते हुए अहमदाबाद की ओर जा रही थी, जिसमें तीन दर्जन से अधिक सवारियां मौजूद थी। लेकिन फतेहपुर सीकरी और भरतपुर सीमा पर ही बस के चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर वहां लगे डिवाइडर से जा टकराई और बस पलट गई।
हादसे में कई लोगों के घायल हो जाने से यात्रियों में चीख–पुकार मच गई। वही मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों से को खिड़की के शीशे तोड़ कर बाहर निकलवाया जबकि कुछ सवारियों को क्रेन की मदद से बस को सीधा कराकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को भरतपुर के अस्पताल और फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया कराया है जहा उनका इलाज जारी है।