खुले बद्रीनाथ धाम के भी कपाट- चारधाम यात्रा में भक्तों की भीड़ को....

धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ मंदिर में कुबेर जी, श्री उद्धव जी, गडू घड़ा दक्षिण द्वार से मंदिर में लाये गए।

Update: 2024-05-12 06:23 GMT

देहरादून। केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री के बाद बद्रीनाथ धाम के भी कपाट खुल गए हैं। पहले से ही पहुंच चुके श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। चार धाम की यात्रा शुरू होते उमड़ी पब्लिक की भारी भीड़ को संभालना अब पुलिस के लिए मुश्किल हो चला है। हालांकि चार धाम यात्रा के लिए जाने हेतु रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, फिर भी रजिस्ट्रेशन कराये लोगों की भारी भीड़ को देखकर पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।

रविवार को विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच बद्रीनाथ धाम के बीच कपाट खुल गए हैं। विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट रविवार की सवेरे पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।

हजारों श्रद्धालु इस पावन पल के साक्षी बने और श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर पहले दिन की गई विशेष पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने के मौके पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए उनके चार धाम यात्रा पर स्वागत किया है।

हल्की बारिश के बीच आर्मी बैंड एवं ढोल नगाड़ों की सुमधुर धुन तथा स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत एवं नृत्य के साथ भगवान बद्री विशाल की स्तुति ने श्रद्धालुओं को पूरी तरह से मंत्र मुक्त कर दिया। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ मंदिर में कुबेर जी, श्री उद्धव जी, गडू घड़ा दक्षिण द्वार से मंदिर में लाये गए।

Tags:    

Similar News