सलाह लेने पहुंचे मरीज का डॉक्टर ने काटा गुप्तांग- पता चला नहीं था कैंसर

डॉक्टर से सलाह लेने के लिये गये 60 वर्षीय मरीज को डॉक्टर की लापरवाही से अपना गुप्तांग खोना पड़ गया है।

Update: 2023-03-06 09:07 GMT

नई दिल्ली। डॉक्टर से सलाह लेने के लिये गये 60 वर्षीय मरीज को डॉक्टर की लापरवाही से अपना गुप्तांग खोना पड़ गया है। कैंसर बताकर मरीज का गुप्तांग काट दिया लेकिन उसको ट्यूमर नहीं था।

मिली जानकारी के अनुसार इटली का निवासी एक व्यक्ति काफी समय से गुप्तांग में दर्द महसूस कर रहा था। दर्द होने के चलते वह सलाह लेने लिये डॉक्टर के पास गया। कई जांच कराने के बाद डॉक्टर ने व्यक्ति को बोला कि उसके गुप्तांग में ट्यूमर है। डॉक्टर ने कहा कि ट्यूमर को सर्जरी की वजह से हटा दिया जायेगा। डॉक्टर की सलाह के बाद मरीज ऑपरेशन कराने के लिये तैयार हो गया। डॉक्टर को ऑपरेशन के बाद पता चला कि उसे ट्यूमर नहीं है लेकिन जब इसकी जानकारी मरीज को हुई तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया। बताया जा रहा है कि मरीज को सिफलिस की दिक्कत थी, जिसे दवाई से ही ठीक किया जा सकता था। डॉक्टर की लापरवाही से मरीज को अपना गुप्तांग खोना पड़ गया। मरीज की उम्र तकरीबन 60 वर्ष बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर के खिलाफ जांच प्रारंभ कर दी है। इस मामले की सुनवाई 9 मार्च केा इटली कोर्ट में होगी।

Tags:    

Similar News