दारू खरीदने पहुंचे जिलाधिकारी को भी बनना पड़ा ओवर रेटिंग का शिकार

जिलाधिकारी ने दारू की दुकानों के ठेकेदारों पर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया।

Update: 2024-09-19 12:13 GMT

देहरादून। स्टिंग ऑपरेशन के लिए ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे जिलाधिकारी को भी ओवर रेटिंग का शिकार होना पड़ा। जिलाधिकारी ने 660 रुपए की बोतल के अधिक दाम चुकाकर दारू खरीदी। चार दुकानों पर किए गए निरीक्षण में सभी जगह ओवररेटिंग मिलने पर जिलाधिकारी ने ठेकेदारों पर भारी जुर्माना ठोक दिया है।

दरअसल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी बनाए गए सवीन बंसल को राजधानी में दारू के ठेकों पर ग्राहकों से शराब के अधिक दाम वसूलने की शिकायतें मिल रही थी। लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों का जब जिलाधिकारी के पास अंबार लग गया तो वह सत्यता जानने के लिए खुद ही और स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए दारू की दुकानों का हालचाल जानने निकल पड़े।

ऑफ व्हाइट शर्ट और लाइट ब्राउन कलर की पेंट तथा आंखों पर चश्मा लगाकर जिला अधिकारी मेट्रो सिटी के चार शराब के ठेकों पर पहुंचे और सामान्य ग्राहक की तरह लाइन में लगकर दारू के ठेकों से शराब खरीदी। ठेके पर तैनात सेल्समेन ने जिला अधिकारी का भी लिहाज नहीं करते हुए दारू की 660 रुपए की बोतल के 680 रुपए वसूले और अपने गल्ले में रख लिए।

जिलाधिकारी को राजधानी की चार दुकानों पर जब ओवरराइटिंग का यही हल निकाला तो गुस्से में तमतमाकर अपने दफ्तर में पहुंचे जिलाधिकारी ने दारू की दुकानों के ठेकेदारों पर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया।

जिससे अभी तक ओवर रेटिंग करते हुए अपनी जेबें भर रहे दारू के ठेकेदार बुरी तरह से बिलबिला उठे हैं। जिलाधिकारी की ओर से किए गए इस स्ट्रिंग ऑपरेशन और ठेकेदारों पर लगाए गए भारी भरकम जमाने से अब अन्य ठेकेदारों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

उधर वैसे तो उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह ओवर रेटिंग किए जाने की शिकायतें ग्राहकों द्वारा की जा रही है, लेकिन इस तरह का स्टिंग ऑपरेशन अभी तक कहीं भी नहीं हुआ है, जिससे दारू के ठेकेदारों की पोल खुल कर सबके सामने आ सके। वैसे लोगों के आरोप है कि दारू के ठेकों पर खेले जा रहे ओवर रेटिंग के खेल की अधिकारियों को अच्छी तरह से जानकारी है।

Tags:    

Similar News