होगी आफत खत्म- दिल्ली एनसीआर में इस दिन से नहीं होगी बारिश

बारिश से तंग आ चुके लोगों को राहत भरी जानकारी देते हुए कहा है कि सोमवार से दिल्ली एनसीआर में बारिश नहीं होगी।

Update: 2022-10-09 13:38 GMT

नई दिल्ली। झमाझम बारिश के साथ रिमझिम फुहारें आम जनमानस को भिगोने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां सड़कों पर जलभराव के हालात हो गए हैं, वहीं तापमान में भी 10 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। बारिश के साथ चल रही हवा के कारण वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है तो उधर ठंड का भी आभास होने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश से तंग आ चुके लोगों को राहत भरी जानकारी देते हुए कहा है कि सोमवार से दिल्ली एनसीआर में बारिश नहीं होगी।

रविवार को मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जैनामणि ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार से दिल्ली एनसीआर में बारिश होने का सिलसिला थम जाएगा। कल सबसे ज्यादा बारिश मयूर विहार स्टेशन में दर्ज की गई थी।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे शनिवार को तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। अक्टूबर के महज 2 दिन के भीतर सामान्य से दोगुनी बारिश दर्ज किए जाने से वातावरण में ठंडक महसूस की जा रही है।

उधर झमाझम बारिश से सड़कों की हालत बुरी तरह से पतली हो रही है। जगह-जगह जलभराव हो गए हैं और सड़क में लगाई गई रोडियां वाहनों के दबाव से उखड़ कर बाहर आ चुकी हैं। अनेक स्थानों पर उत्पन्न हुए गड्ढों की वजह से आवागमन में परेशानी के हालात बन रहे हैं।

Tags:    

Similar News