बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन ट्रैक छोड़कर खेत में उतरी- मचा हड़कंप

गनीमत इस बात की रही कि गाड़ी खाली जमीन पर रुक गई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है।

Update: 2024-06-11 06:01 GMT

पटना। शंटिंग कर रही इएमयू ट्रेन स्टेशन से तकरीबन 1 किलोमीटर पहले बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतरकर खेत में उतर गई। चालक से सटा कोच पटरी से उतर कर घर की तरफ लटक गया। ट्रेन को बेपटरी होते देख आसपास रहने वाले लोग अपने घर छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। गनीमत इस बात की रही कि गाड़ी खाली जमीन पर रुक गई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है।

मंगलवार को लोको पायलट मेमू कार शेड से रखरखाव को लेकर इएमयू ट्रेन को शंटिंग के लिए लेकर निकला था। स्टेशन से तकरीबन 1 किलोमीटर पहले खलासी मोहल्ला के पास जैसे ही ट्रेन मेमू ठहराव स्थल पर पहुंची, तभी अचानक रेलगाड़ी पटरी से आगे बढ़ गई। जिसमें चालक से सटा गाड़ी का डिब्बा ट्रैक से उतरकर एक घर की तरफ लटक गया। जिस जगह पर गाड़ी बेपटरी होकर लटकी उस जगह पर नीचे लगभग 15 फीट गहराई में एक घर बना हुआ था। ट्रेन को बेपटरी होते हुए देखकर आसपास के लोग अपने घरों को छोड़कर मौके से भाग लिए। रेलगाड़ी का डिब्बा बेपटरी होने की जानकारी मिलते ही लोग हल्ला मचाने लगे।Full View

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शंटिंग कर रहे लोको पायलट ने बताया है कि मेमू कार शेड में दो नंबर में खड़ी हुई गाड़ी को प्रेशर बनाकर वह आगे बढ़ा था, लेकिन इस समय अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और वह ट्रैक से उतर गई इस। हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय ट्रेन बेपटरी हुई उसे वक्त वह खाली थी

Tags:    

Similar News