हुरैरा मस्जिद की दो मंजिलें तोड़ने का काम दूसरे दिन भी जारी
पहले ऊपर की छत को ड्रिल मशीन के माध्यम से काटा जाएगा।;
गोरखपुर। महानगर के घोष कंपनी चौराहे के पास बनी अबू हुरैरा मस्जिद की ऊपरी दो मंजिलों को गिराने का काम दूसरे दिन भी लगातार जारी है। सवेरे पहुंचे मजदूर बीते दिन के मलबे को हटाने में लगे हुए हैं, इसके बाद ड्रिल मशीन की सहायता से ऊपरी छत को काटा जाएगा।
रविवार को भी गोरखपुर के घोष कंपनी चौराहे के पास बनी अबू हुरैरा मस्जिद के ऊपरी हिस्से को गिरने का काम लगातार जारी है। तकरीबन 15 मजदूर दूसरे दिन मस्जिद की ऊपर की दो मंजिलों को गिराने के काम में लगे हुए हैं।
पहले ऊपर की छत को ड्रिल मशीन के माध्यम से काटा जाएगा। मस्जिद कमेटी की ओर से शनिवार को ऊपर की दो मंजिलों को तोड़ने का काम शुरू किया गया था, जिसके चलते पहले दिन के ध्वस्तीकरण के दौरान पीछे की दो मीनार हटाने के अलावा ऊपरी तल की रेलिंग तोड़ी गई थी।