सड़कों पर उतरे हुजूम ने काटा बवाल- फांसी दो फांसी दो के नारे
सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।;
शाहजहांपुर। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी को लेकर सड़कों पर बवाल मचा हुआ है। बड़ी संख्या में जलूस निकालकर समुदाय विशेष के लोगों ने बाजारों में दुकानें बंद करा दी हैं। जुलूस में शामिल हुए लोग अमर्यादित फोटो पोस्ट करने वाले को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। समझाने के बावजूद भी जुलूस में शामिल लोग जब थाने की ओर जाने से नहीं रुके तो पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर कर वहां से खदेड़ा। इससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहर कस्बे में मंगलवार की देर शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी के बाद मामला इस कदर तूल पकड़ गया कि बुधवार की सवेरे पोस्ट के विरोध में सड़क पर उतरे विशेष समुदाय के लोगों ने जलूस निकालकर बवाल काटना शुरू कर दिया। सड़कों पर उतरी उन्मादी भीड ने बाजारों में घुसकर दुकानें बंद करा दी। जिससे कई स्थानों पर आपसी विवाद के मामले होते होते रह गए। कई बार समझाने के बावजूद जब जुलूस में शामिल हुए लोग थाने की तरफ जाने लगे तो पुलिस ने लाठियां भांजकर इस भीड़ को तितर-बितर किया है।पुलिस के लाठीचार्ज होते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। माहौल तनावपूर्ण बना है और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मामला बढ़ता हुआ देखकर पूरे सर्किल की पुलिस तिलहर बुलाई गई है। जिले के पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
क्षेत्राधिकारी प्रियांश जैन ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी लोग शांत नहीं हुए हैं। बाद में तिलहर के पालिका के पूर्व चेयरमैन इमरान खान को बुलाया गया उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन मौके पर पहुंच गए और मामले की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।