भीड़ ने डंडे के बल पर बाजार कराए बंद- एक्टिव हुई पुलिस ने किया...
भीड़ भवानी नगर पुलिस चौकी की तरफ बढ़ने लगी, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से चौकी की तरफ बढ़ रही भीड़ को रोका।
भीलवाड़ा। धार्मिक स्थल के बाहर पशु के अवशेष मिलने के बाद गर्म हुए माहौल के बीच सड़क पर उतरी भीड़ ने डंडे के बल पर बाजार बंद कराने के साथ बाजार में पत्थर बाजी भी की। कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रही भीड़ को एक्टिव हुई पुलिस ने लाठी चार्ज करके खदेड़ा है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
सोमवार को भीलवाड़ा शहर के धार्मिक स्थल के बाहर दो दिन पहले पशु अवशेष मिलने के बाद सड़क पर उतरी भारी भीड़ ने हुड़दंग मचाते हुए डंडे के बल पर बाजार बंद करा दिए। इस दौरान उन्मादी लोगों की भीड़ द्वारा बाजार में पत्थर बाजी भी की गई।
इसके बाद परशुराम सर्किल में जुटे लोग की भीड़ कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने लगी, मामला हाथ से निकलता हुआ देखकर तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को खदेड दिया है।
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त की सवेरे तकरीबन 10:30 बजे कोतवाली थाना इलाके के भवानी नगर में स्थित धार्मिक स्थल के बाहर पशु के अवशेष फेंक कर माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया था।
घटना के विरोध में इकट्ठा हुई भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5:00 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया था। सोमवार को इसका परिणाम नहीं आने पर इकट्ठा हुई भीड़ भवानी नगर पुलिस चौकी की तरफ बढ़ने लगी, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से चौकी की तरफ बढ़ रही भीड़ को रोका।