अदालत ने दूर की अमानतुल्लाह की टेंशन- आई MLA की जान में सांस

आम आदमी पार्टी के विधायक निर्वाचित हुए अमानतुल्लाह खान को अदालत से फोरी राहत मिल गई है।;

Update: 2025-02-13 12:00 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर अदालत ने फिलहाल रोक लगाते हुए विधायक को पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया है। 1 अपराधी को भगाने के आरोपों के बाद ओखला विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी के विधायक निर्वाचित हुए अमानतुल्लाह खान को अदालत से फोरी राहत मिल गई है।

राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान पर एक अपराधी को भगाने के आरोप के बाद लटकी गिरफ्तारी की तलवार की बाबत राहत देते हुए विधायक की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है।

लेकिन अदालत ने कहा है कि अमानतुल्लाह खान को पुलिस के सामने पेश होना होगा और विधायक से पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के सामने पूछताछ की जाएगी।

स्पेशल जज जितेंद्र सिंह की अदालत ने 24 फरवरी तक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्यवाही पर रोक लगाते हुए विधायक से कहा है कि वह पुलिस द्वारा की जा रही जांच में शामिल हो।

अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता से पूछताछ केवल सीसीटीवी सर्विलांस में ही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की ओर से सोमवार को जामियानगर थाने में पुलिस की एक टीम पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।Full View

Tags:    

Similar News