कोर्ट ने मांगा जवाब- कांवड़ यात्रा को क्यों दी अनुमति?
कोरोना संक्रमण के कारणवश पिछले वर्ष कांवड यात्रा को रद्द कर दिया गया था।;
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारणवश पिछले वर्ष कांवड यात्रा को रद्द कर दिया गया था।
इस वर्ष कांवड यात्रा को अनुमति दिये जाने पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया गया है।
सरकारों को नोटिस जारी कर कांवड यात्रा को परमिशन दिये जाने पर जवाब मांगा है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई का निर्णय लिया गया है।
कल उत्तराखंड सरकार की तरफ से कांवड यात्रा को पिछले वर्ष की तरह कोरेाना संक्रमण के कारणवश रद्द कर दिया गया है।