क्रॉसिंग में फंसे कंटेनर के माल गाड़ी ने उड़ाए परखच्चे- 100 मीटर तक...
रेलवे कर्मचारी रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने और क्षतिग्रस्त हुए कंटेनर को हटाने में जुटे हुए हैं।;
अमेठी। रेलवे फाटक को बंद करते समय क्रॉसिंग के बीच फंसे रह गए कंटेनर के तेज रफ्तार के साथ आ रही मालगाड़ी ने परखच्चे उड़ा दिए। इस हादसे में लोको पायलट के साथ कंटेनर का ड्राइवर भी घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे फाटक पर हुए हादसे के अंतर्गत सोमवार की देर रात तकरीबन 2:00 बजे गेटमैन को मालगाड़ी के आने की जानकारी मिली थी।
जिसके चलते जनहानि रोकने के लिए गेटमैन ने फाटक को बंद कर दिया था, लेकिन इस दौरान कंटेनर निकालने के चक्कर में ड्राइवर अपने कंटेनर को लेकर जबरदस्ती अंदर घुस गया।
इस दौरान कंटेनर क्रॉसिंग के बीचों-बीच फंसा रह गया। ड्राइवर ने गेटमैन से क्रासिंग खोलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया।
इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी ने क्रॉसिंग में फंसे खडे कंटेनर को टक्कर मार दी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। हालात ऐसे हुए कि मालगाड़ी टक्कर मारने के बाद कंटेनर को तकरीबन 100 मीटर तक अपने साथ घसीटते हुए ले गई।
इस हादसे में ट्रेन के लोको पायलट के साथ कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन एवं बेरिकेडिंग तथा पोल टूट गए। मालगाड़ी के इंजन का शीशा भी टूट गया। हादसे के बाद लखनऊ- सुल्तानपुर-वाराणसी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया और मौके से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियां जहां की कहां रुक गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने और क्षतिग्रस्त हुए कंटेनर को हटाने में जुटे हुए हैं।