ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने कुर्सियों को ऐसे बनाया बारिश से बचने का जुगाड
सवेरे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं द्वारा वोट डालने का काम शुरू कर दिया गया था।
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे चुनाव के मतदान में कुर्सी हासिल करने के लिए जहां चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी तरह-तरह की एकदम तिकडमें भिडा रहे हैं, वही चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए दरोगा ने कुर्सियों को ही बारिश से बचने का ऐसा जुगाड़ बना लिया जिससे दरोगा जी काफी हद तक बारिश के पानी में भीगने से बच गए है।
दरअसल बृहस्पतिवार को जनपद लखीमपुर खीरी की भीरा नगर पंचायत के लिए मतदाताओं द्वारा वोट डाले जा रहे हैं। सवेरे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं द्वारा वोट डालने का काम शुरू कर दिया गया था। पुलिस और प्रशासन की ओर से मतदान के काम को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर भारी पुलिस फोर्स लगाया गया है। जिस समय भीरा नगर पंचायत के मतदान केंद्र पर मत डालने का काम चल रहा था, उसी समय आसमान में काले बादल घिरे और थोड़ी ही देर में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।
ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने जब खुद को पानी में भीगते देखा तो उन्होंने ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए मौके से किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की बजाय मौके पर ही बारिश से बचने का जुगाड़ बना लिया। डयूटी कर रहे दारोगा जी वहां पर पड़ी एक कुर्सी पर खुद बैठ गए, दूसरी को अपने पैरों पर उल्टी करके रख लिया तथा तीसरी कुर्सी उन्होंने अपने सिर के ऊपर रख ली। दरोगा जी अपने इस अजीबोगरीब जुगाड़ से काफी हद तक बारिश में भीगने से बच गए हैं। दरोगा जी के इस जुगाड़ का फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।