दूध पीने से दो दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ी- मिड डे मील में दिया था दूध

स्कूल में दोपहर के भोजन के साथ पीने को दिए गए दूध को पीते ही दो दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई।

Update: 2023-09-20 11:39 GMT

गाजियाबाद। स्कूल में दोपहर के भोजन के साथ पीने को दिए गए दूध को पीते ही दो दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई। पेट दर्द की शिकायत के साथ बच्चों को उल्टियां होने लगी और चक्कर आने लगे। बच्चों की हालत बिगड़ते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बच्चों को पीएचसी एवं सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया गया।

बुधवार को जनपद गाजियाबाद के लोनी कस्बे की प्रेम नगर कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के तौर पर दोपहर के समय बच्चों को खाने के साथ दूध भी दिया गया था। दूध का सेवन करते ही 25 बच्चों की हालत बिगड़ गई।

बच्चों के पेट में दर्द, चक्कर और उल्टियां आने की शिकायत की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन में अफरा तफरी फैल गई। ग्राम प्रधान एवं अन्य की मदद से बच्चों को तुरंत बिगड़ी हालत में ले जाकर लोनी स्थित पीएचसी एव सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने 9 बच्चों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनके घर भेज दिया। बाकी बच्चों बच्चों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

उधर स्कूल के बाहर अभिभावक हंगामा करते हुए टीचरों पर घटिया क्वालिटी का दूध देने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और अस्पताल में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दूध का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाने की बात कही है।

Full View

Tags:    

Similar News