बिजली संकट पर अफसरों के संग खुद भी नजर बनाये हुए है कलेक्टर
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और सीडीओ संदीप भागिया स्वयं पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से जिले में बिजली के संकट से जनता को निकालने के लिए जिलाधिकारी खुद अफसरों की टीम के साथ लगातार प्रयासरत है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और सीडीओ संदीप भागिया स्वयं पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत जनपद वासियों को कहीं भी बिजली एवं पानी की समस्या का सामना अधिक समय तक ना करना पड़े, इस कारण जिला प्रशासन सजगता से कार्यरत है। जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में स्वयं जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर जनपद के बिजली एवं पानी के कार्यकलापों पर नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम टीम द्वारा प्रत्येक सभी सब स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद वासियों को हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का अधिक समय तक सामना ना करना पड़े यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर कोई विकट स्थिति उत्पन्न करता है तो उसके विरूध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समस्त जनपदवासी निश्चिंत रहें, जिला प्रशासन उनकी सेवा में 24 घंटे कार्यरत है। कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कंट्रोल रूम टीम नजर बनाए हुए हैं।