मौलाना तौकीर की अरेस्टिंग को लेकर छावनी में तब्दील हुआ शहर
ज्ञानवापी को लेकर मौलाना तौकीर रजा की ओर से जेल भरो आंदोलन की धमकी दी गई थी।
बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा द्वारा घोषित किए गए जेल भरो आंदोलन को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सवेरे से ही मौलाना तौकीर रजा और उनके साथियों के घरों पर सशस्त्र पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। जिसके चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखाई दे रहा है।
शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की ओर से घोषित जेल भरो आंदोलन को लेकर जुम्मे के बाद आज गिरफ्तारी देने की तैयारी को लेकर सवेरे से ही पुलिस और प्रशासन द्वारा मौलाना तौकीर राजा के साथ उनके सहयोगियों के घरों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है।
आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया है कि जुम्मे की नमाज के बाद सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी। मौलाना तौकीर रजा दोपहर 2:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के सामने आला हजरत मस्जिद में नमाज अदा करेंगे। इसके बाद वह साथियों के साथ इस्लामिया ग्राउंड पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी देंगे।
मौलाना तौकीर रजा के इस जेल भरो आंदोलन को लेकर शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एक कंपनी आरएएफ के अलावा आधा दर्जन एएसपी, 12 डीएसपी एवं 1400 सिपाही तैनात किए गए हैं। ज्ञानवापी को लेकर मौलाना तौकीर रजा की ओर से जेल भरो आंदोलन की धमकी दी गई थी।