पिता से जिद करके लिए एक रुपए से खरीदी टॉफी ले गई बच्चे की जान

पिता ने जब उसे पैसे देने से इंकार कर दिया तो नाराज हुआ बालक जमीन पर बैठकर रोने लगा।

Update: 2023-05-23 06:47 GMT

गौतमबुद्धनगर। ज़िद करते हुए पिता से लिए गए एक रुपए के सिक्के को लेकर दुकान पर पहुंचे 4 साल के मासूम के लिए वहां से खरीदी गई टॉफी जान की दुश्मन बन गई। खाते समय गले में अटकी टॉफी से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। रोते हुए बालक को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बुलंदशहर के चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ग्रेटर नोएडा इलाके के रबूपुरा कस्बे के मोहल्ला शांति नगर में रहने वाले शाहरुख के 4 साल के बेटे सान्याल ने घर पहुंचे पिता से टॉफी खाने के लिए पैसे मांगे। पिता ने जब उसे पैसे देने से इंकार कर दिया तो नाराज हुआ बालक जमीन पर बैठकर रोने लगा।

बालक की जिद के आगे पिता का दिल पिघल गया और उसने जेब से निकालकर 1 रूपये का सिक्का निकालकर बालक को दे दिया। इसके बाद पिता घर के अंदर चला गया और बेटा सीधा दुकान पर पहुंचकर वहां से एक रुपए की चार टॉफियां खरीद कर ले आया। घर के सभी लोग इस दौरान कामकाज में व्यस्त थे थोड़ी देर बाद ही जब सान्याल घर के अंदर दाखिल हुआ तो वह दर्द के मारे बुरी तरह से रो रहा था। गला पकड़कर दर्द से बुरी तरह चिल्ला रहा बालक सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से जमीन पर हाथ पैर पटक रहा था।Full View

परेशान हुए घरवाले तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने बालक के सांस की नली में टॉफी अटकने की बात बताई। परिजन बालक को लेकर तुरंत बुलंदशहर पहुंचे जहां के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मतलब बेटे ने परिजनों के सामने ही तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी और वह कुछ भी नहीं कर पाए। बाद में भारी गमगीन माहौल के बीच बालक को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News