ट्रैक्टर से गिरकर बच्चे की मौके पर ही हुई मौत- मची अफरा तफरी

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।;

Update: 2024-12-09 04:56 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि तमनपुरा गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र शिवम कुमार(07)खेत में चल रहे ट्रैक्टर के उपर बैठा था। अचानक ही वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया।

सूत्रों ने बताया कि ट्रैक्टर से लगे हल में फंसने पर चल रहे ट्रैक्टर के द्वारा शिवम को कुछ दूर तक घसीटे जाने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News