केंद्र ने नीति आयोग की पुरानी टीम खारिज कर नई टीम का किया ऐलान
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सी के पॉल और माइक्रोइकोनॉमिक्स अरविंद विरमानी पूर्णकालिक सदस्य बने रहेंगे।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से नीति आयोग की नई टीम का एलान करते हुए पुरानी टीम को खारिज कर दिया है। चार पूर्ण कालिक सदस्यों के अलावा भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए के सहयोगी दलों के 15 केंद्रीय मंत्रियों को इसमें शामिल किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से केंद्र सरकार की सिफारिश पर नीति आयोग से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करते हुए आयोग की नई टीम गठित करने का ऐलान किया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से गठित की गई नीति आयोग की नई टीम में चार पूर्ण कालिक सदस्यों के अलावा भारतीय जनता पार्टी एवं जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दलों के 15 केंद्रीय मंत्रियों को पदेन सदस्य अथवा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
नीति आयोग की नई टीम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोग के अध्यक्ष और इकोनॉमिक्स सुमन के बेरी उपाध्यक्ष बने रहेंगे। इनके अलावा वैज्ञानिक वी. के. सारस्वत, कृषि अर्थशास्त्री रमेश चंद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सी के पॉल और माइक्रोइकोनॉमिक्स अरविंद विरमानी पूर्णकालिक सदस्य बने रहेंगे।