पार्क में खड़ी हुई थी कार- हुआ धमाका और लग गई आग
धमाके की आवाज को सुनकर घरों के भीतर से लोग बाहर निकल आए और आग का गोला बनी कार के संबंध में फायर विभाग को जानकारी दी।
आगरा। कम्युनिटी हॉल के पार्क में खड़ी कार के भीतर जोरदार धमाका हुआ और उसमें आग लग गई। धमाके की आवाज को सुनकर घरों के भीतर से लोग बाहर निकल आए और आग का गोला बनी कार के संबंध में फायर विभाग को जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों के पहले ही आग को काबू में कर लिया गया।
बृहस्पतिवार को थाना न्यू आगरा के कम्युनिटी हाल पार्क के बाहर एक कार आकर रुकी थी। कार में से उतरा व्यक्ति बोनट उठाकर उसमें कुछ जांच पड़ताल करने लगा। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और कार आग से दूदू करके जलने लगी। अचानक से लगी आग को देखकर कार मालिक बुरी तरह से घबरा गया और उसने आसपास के लोगों से कार में लगी आग को बुझाने के लिए पानी मांगा। इस दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनकर बाहर आये लोगों ने खुद प्रयास करते हुए आग के ऊपर काबू पाने की कोशिश की और फायर कर्मियों को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही मौके पर जमा हुए लोग सेंट्रो कार में लगी आग के ऊपर काबू पा चुके थे। थाना प्रभारी विजय विक्रम का कहना है कि कार मालिक की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आग लगने की इस घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है।