आग का गोला बनकर दौड़ी कार- एक्सप्रेस वे पर दौड़ते देख पब्लिक की....

दवा कारोबारी ने अपने भाई के साथ चलती कार से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

Update: 2024-11-24 06:09 GMT

आगरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनकर दौड़ती कार को देखकर लोग बुरी तरह से सहम गए। दवा कारोबारी ने अपने भाई के साथ चलती कार से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान आग लगी कार देखते ही देखते खाक हो गई।

भिंड के थाना पावई गांव के एतवार का रहने वाला नीति राम अपने चचेरे भाई विष्णु के साथ कर में सवार होकर मुकुंदपुर दिल्ली में रहने वाले अपने मामा राम भरोसी के यहां घूमने जा रहा था।

मारुति स्विफ्ट में सवार होकर जा रहे दोनों भाई रविवार की सवेरे जब खंडोली थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के 152 वें किलोमीटर पर पहुंचे तो उनकी गाड़ी की डिग्गी में आग लग गई। अचानक गाड़ी की सीएनजी किट से दुआ उठा और गाड़ी बंद हो गई।

दोनों भाई नीचे उतरकर जब गाड़ी की देखभाल करने लगे तो इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और कार में आग लग गई। धमाका होते ही दोनों भाइयों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

उसी समय मौके से होकर गुजर रही पुलिस की पीआरवी की गाड़ी ने टोल प्लाजा पर सूचना देते हुए दमकल कर्मियों को बुलाया। जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचते उस समय तक गाड़ी जलकर पूरी तरह से राख हो गई थी। गाड़ी सवार नीति राम का कहना है अगर कार बंद नहीं होती और वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरते तो निश्चित रूप से वह बड़े हादसे का शिकार हो जाते।Full View

Tags:    

Similar News