बरसाना से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर तोड़कर पलटी- दो की मौत

पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटी गाड़ी को हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।;

Update: 2025-03-09 11:05 GMT

फिरोजाबाद। मथुरा के बरसाना में आयोजित होली उत्सव में शामिल होने के बाद कानपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी साइड में जाकर पलट गई, जिससे सामने से आ रही एक ईको कार की उससे टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

रविवार को कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले श्रद्धालु मथुरा के बरसाना में आयोजित किए गए होली उत्सव में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। टूंडला के उसायनी माता वैष्णो देवी मंदिर के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी साइड में जाकर पलट गई।

जिसके चलते दूसरी साइड में आ रही ईको कार की पलटी कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में सेलेरियो कार के चालक देवेंद्र मिश्रा और एक महिला श्रद्धालु बीना अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए 14 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों अमृत को केशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटी गाड़ी को हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।Full View

Tags:    

Similar News