बोली रूबी आसिफ खान- एएमयू में बनाया जाए मंदिर- दूर होगा भेदभाव

जिससे हिंदू भाइयों को पूजा अर्चना करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।;

Update: 2025-03-09 11:37 GMT

अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की नेता रूबी आसिफ खान ने डिमांड उठाते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय में मंदिर बनाने की मांग उठाई है। जिससे हिंदू भाइयों को पूजा अर्चना करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी की नेत्री रूबी आसिफ खान ने एक बड़ी डिमांड उठाते हुए कहा है कि अलीगढ़ स्थित मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंदिर बनाया जाना चाहिए, जिससे हिंदू भाइयों को पूजा अर्चना करने में किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं हो।

उन्होंने कहा है कि अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी कैंपस के भीतर होली खेलने के मामले में जिस तरह से छात्रों का साथ दिया है और इसके बाद छात्रों को कैंपस में होली खेलने की अनुमति मिल गई है वह हिंदू छात्राओं की भावनाओं को और अधिक पुख्ता करेगा।

उन्होंने कहा है कि अब अगर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर के भीतर मंदिर की स्थापना की जाएगी तो हिंदू छात्र अपने सभी त्योहार आसानी के साथ मना सकेंगे और इससे आपसी भाईचारा एवं प्रेम भाव भी बढ़ेगा।Full View

Tags:    

Similar News