CDO के रिश्तेदार को लेने दिल्ली जा रही गाड़ी हाईवे पर ट्रैक्टर से भिड़ी
सीडीओ की गाड़ी में लगी टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
मेरठ। देश की राजधानी दिल्ली में मुख्य विकास अधिकारी के रिश्तेदार को लेने के लिए जा रहे स्टाफ की गाड़ी एनएच-58 हाईवे पर ट्रैक्टर के साथ टकरा गई। इस हादसे में सीडीओ की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गाड़ी में सवार ड्राइवर एवं सीडीओ के हमराह को चोटें आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को सहारनपुर के मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन का स्टाफ गाड़ी में सवार होकर देश की राजधानी दिल्ली में सीडीओ के रिश्तेदार को लेने के लिए सहारनपुर से चलकर जा रहा था।
दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से होता हुआ दिल्ली जा रहा सीडीओ का स्टाफ जिस समय कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पहुंचा तो इस दौरान रॉन्ग साइड से सड़क पर फर्राटा बढ़ती हुई आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने गाड़ी में टक्कर मार दी।
सीडीओ की गाड़ी में लगी टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में गाड़ी में सवार ड्राइवर एवं हमराह को चोटें आने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रॉन्ग साइड में ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ाने वाले चालक को हिरासत में लेते हुए हादसे का कारण बनी ट्रैक्टर ट्राली को भी अपने कब्जे में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि हाईवे पर चलने वाले यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए बीच में डिवाइड बनाकर वाहनों के आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। लेकिन यातायात के नियमों को ठेंगा दिखाकर लोग रॉन्ग साइड से अपनी मंजिल की तरफ भागते रहते हैं जिससे आमतौर पर हादसे हो जाते हैं।