नाबालिग से बेकाबू हुई कार बिजली के खंभे से टकराकर पलटी

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन बच्चे को तुरंत अपने घर ले गए।;

Update: 2025-03-06 09:19 GMT

अमेठी। मौज मस्ती के लिए सड़क पर कार लेकर निकले नाबालिग से गाड़ी बेकाबू हो गई और अनियंत्रित हुई कार बिजली से खंबे से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पलटी कार के भीतर फंसे नाबालिग ड्राइवर को बाहर निकाला। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजन बच्चे को घर ले गए।

बृहस्पतिवार को जायज कोतवाली क्षेत्र के नसीराबाद रोड पर हुए हादसे में नाबालिक द्वारा चलाई जा रही कार बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई।

हादसा होते ही हुई जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पलटी कार के भीतर फंसे नाबालिग ड्राइवर को बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन बच्चे को तुरंत अपने घर ले गए।

नाबालिग द्वारा कार चलाने और उस गाड़ी के बिजली के खंभे से टकराकर पलटने की यह घटना उन हालातों में हुई है, जब परिवहन विभाग और पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है।

इस दौरान परिवहन विभाग गाड़ी मालिकों से अपील कर रहा है कि वह नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए नहीं दे।Full View

Tags:    

Similar News