ट्रॉले से टकराई कार के उड़े परखच्चे- परिवार के सात में से 6 लोगों की मौत

आबू रोड हॉस्पिटल भिजवाए गए तीन घायलों में से दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया।;

Update: 2025-03-06 04:59 GMT

जयपुर। ट्रॉले के साथ हुई जोरदार टक्कर में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयंकर था कि अहमदाबाद से वापस लौट रहे परिवार के सात लोगों में से 6 व्यक्तियों की मौत हो गई। गाड़ी के गेट तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया।

बृहस्पतिवार को सिरोही के आबू रोड पर हुए हादसे में अहमदाबाद से कार में सवार होकर जालौर लौट रहे परिवार की कार तेज रफ्तार ट्रॉले के साथ टकरा गई।

हादसा इतना भयंकर था कि तेज रफ्तार से दौड़ रही कार टक्कर मारते हुए ट्रॉले के नीचे घुस गई। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

किवरली के पास हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी के गेट तोड़कर भीतर फंसे घायलों को बाहर निकाला जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

आबू रोड हॉस्पिटल भिजवाए गए तीन घायलों में से दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News