छुक छुक दौड़ी कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- बड़े पैमाने पर किए तबादले
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची इस प्रकार है.....;
औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए बड़े पैमाने पर दरोगाओं, हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल के ट्रांसफर करते हुए उन्हें जनपद के विभिन्न स्थानों में इधर से उधर तैनात किया है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं पुलिस विभाग को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के अंतर्गत बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टर, मुख्य आरक्षी तथा कांस्टेबलों के तबादले कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची में एक एसएसआई के अलावा नो दरोगा तथा बाकी हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने तबादला किए गए सभी सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबलों से कहा है कि तत्काल ट्रांसफर के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन की आख्या वापसी डाक से उनके दफ्तर को प्रेषित करें। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची इस प्रकार है.....