उमराह पर गए श्रद्धालुओं की बस पलटी- 20 की मौत- मचा हाहाकार

बस के पलटने के बाद उसमें आग लगने से हालात और अधिक भयावह हो गए।;

Update: 2023-03-28 05:00 GMT

नई दिल्ली। उमराह पर गए श्रद्धालुओं की बस के पलट जाने से मौके पर हाहाकार मच गया है। इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन श्रद्धालुओं की मौत होना बताई जा रही है। घायल हुए 2 दर्जन से भी अधिक लोगों को इलाज के लिए विभिन्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बस के पलटने के बाद उसमें आग लगने से हालात और अधिक भयावह हो गए।

मंगलवार को सऊदी अरब में हुए एक बड़े हादसे में उमराह पर गए 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह हादसा उस समय होना बताया जा रहा है जब उमराह पर गए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस के ब्रेक फेल हो गए और वह एक ब्रिज से टकराने के बाद पलट गई। हालात उस समय और अधिक भयावह हो गए जब पलटी हुई बस में आग लग गई। इस हादसे में घायल हुए 29 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News