PM के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस पलटी- दर्जनों घायल- मची..

बस के पलटते ही मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई।

Update: 2023-07-01 10:38 GMT

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल सेल एनीमिया एवं ग्राम पकरिया में आदिवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों से भरी बस रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई है। बस के पलटते ही मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस के यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना देकर उसकी मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।


शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद शहडोल के लालपुर में स्किल सेल एनीमिया एवं आदिवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिंडोरी जनपद के लोग बस में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए निकले थे। जैसे ही यह बस अनूपपुर जनपद के आमदही गांव के पास पहुंची तो फर्राटा भरती हुई दौड़ रही यात्रियों से भरी यह बस अनियंत्रित हो गई और कुछ दूर सड़क पर लहराने के बाद जमीन पर पलट गई।


बस के सड़क पर पलटते ही भीतर बैठे लोगों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। यात्रियों की आवाज को सुनकर भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए पलटी हुई बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे में घायल हुए तकरीबन दर्जन भर लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बस हादसे का शिकार हुए लोगों का आरोप है कि गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने दारु का सेवन कर रखा था जिसके चलते वह गाड़ी पर नियंत्रण रही नहीं रख सका और बस सड़क पर पलट गई।Full View

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News