डिवाइडर तोड़ रॉन्ग साइड पहुंची बस ने 3 गाड़ियों में मारी टक्कर- 7 की..

इस दौरान दूसरी साइड से होकर गुजर रही दो कार एवं एक बाइक रॉन्ग साइड में आई बस से टकरा गई।

Update: 2024-09-29 06:54 GMT

गांधीनगर। द्वारका- खंभालिया नेशनल हाईवे पर हुए एक बड़े हादसे में मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस ने रॉन्ग साइड पहुंचकर तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है।

गुजरात में द्वारका के पास द्वारका- खंभालिया नेशनल हाईवे पर यात्रियों को लेकर दौड़ रही बस के सामने अचानक मवेशी आ गये, उन्हें बचाने की कोशिश के दौरान चालक बस के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में पहुंच गई। इस दौरान दूसरी साइड से होकर गुजर रही दो कार एवं एक बाइक रॉन्ग साइड में आई बस से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में पहुंचाया।

इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बस सवार एक यात्री भी शामिल है। हादसे में जख्मी हुए 14 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। हादसा होने के बाद लगे जाम को सुचारु करने के लिए पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटवाया।Full View

Tags:    

Similar News