दुल्हन ने ऐसे फोटोशूट कराकर खोली सडक के गडढों की पोल-वीडियों वायरल
पुक्कोटटुंपडम में रहने वाली एक दुल्हन जब शादी के जोड़े में गड्ढे युक्त सड़क के ऊपर से होकर गुजर रही थी;
नई दिल्ली। सड़कों के हालातों को लेकर सरकार की ओर से किए जाने वाले लंबे चौड़े दावों एवं वादों की पोल पट्टी खोलने के लिए नई नवेली दुल्हन ने अनोखा तरीका अपनाया और गड्ढों के अंदर भरे पानी के बीच गुजरकर दनादन अपने फोटो शूट कराए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब लोग सरकार की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
दरअसल केरल के मल्लपुरम जिले के पुक्कोटटुंपडम में रहने वाली एक दुल्हन जब शादी के जोड़े में गड्ढे युक्त सड़क के ऊपर से होकर गुजर रही थी तो उसे इतनी परेशानी महसूस हुई कि उसने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए शादी के जोड़े में सड़क के बीच उत्पन्न गडढे में भरे पानी के भीतर से गुजरते हुए अपने फोटो शूट करायें। बाद में इन फोटो को दुल्हन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यूजर्स से साझा किया।
शूट किए गए खस्ताहाल सड़क के क्लिप को केरल के मल्लपुरम जिले के पुक्कोटटुंपडम में रहने वाली दुल्हन ने अब इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। क्लिप के कैप्शन में लिखा गया है कि सड़क के बीच में दुल्हन का फोटो शूट। सरकार की जमकर खिचाई करते इस क्लिप को अभी तक 6.4 मिलियन से अधिक मर्तबा देखा जा चुका है।