ब्याह कर ससुराल पहुंची दुल्हन व बारात का पथराव व फायरिंग से वेलकम
युवती ने शोर मचाकर अपने परिजनों को बुला लिया, जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।;
मेरठ। डीजे पर नाचते समय की गई छेड़छाड़ के विवाद को लेकर शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन और बारात पर गांव में पहुंचते ही पथराव किया गया। इस दौरान फायरिंग किए जाने से दुल्हन डरी सहमी गाड़ी में बैठी रही। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। अन्य लोगों की धर पकड़ के लिए पुलिस दौड़ धूप कर रही है।
दरअसल जनपद मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को हुई युवक की सगाई की रस्म के दौरान बज रहे डीजे पर दूल्हे की ममेरी बहन अन्य महिलाओं के साथ डांस कर रही थी।
आरोप है कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाले अभिकरण, अंकेश, उज्जवल और अभिषेक आदि ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। लड़की के विरोध किए जाने पर आरोपी बुरी तरह से भड़क गए और लड़की के साथ डांस कर रही महिलाओं द्वारा आपत्ति किए जाने पर आरोपियों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई। युवती ने शोर मचाकर अपने परिजनों को बुला लिया, जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लेकिन गांव के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कर दिया।
शनिवार की देर रात मेरठ क्षेत्र में गई बारात के साथ जब दूल्हा शादी के बाद गांव में दुल्हन को लेकर पहुंचा तो बारात की गाड़ियां जैसे ही छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के घर के सामने से गुजरी, वैसे ही बारात पर पथराव शुरू हो गया। जिससे गाड़ियों में बैठे बाराती बुरी तरह से सहम गए।
लोगों ने बाहर निकालकर जब पथराव का विरोध किया तो आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दे दी। तुरंत गांव में पहुंची पुलिस ने एक आरोपी मनीष को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने दूल्हे की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी है।