घटना छुपाने की गिरी गाज- थानेदार को हटाया- कई दरोगा इधर से उधर
थाना अध्यक्ष ने मारपीट की इस घटना को सीनियर अधिकारियों एवं पत्रकारों से छुपा कर रखा था।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने मारपीट की घटना पुलिस अधिकारियों एवं पत्रकारों से छुपा कर रखने वाले थानेदार और दरोगा पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इसके अलावा कई दरोगा भी एसपी द्वारा तबादला करके इधर से उधर भेजे गए हैं। घटना छुपा कर रखने के मामले को लेकर की गई इस कार्यवाही से अब पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा की ओर से मंडावर थाने के अध्यक्ष रवि तोमर एवं दरोगा देवेंद्र राठी पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किए गए थानेदार एवं दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई यह कार्यवाही तीन दिन पहले वायरल हुई मारपीट के वीडियो के मामले में अंजाम दी गई है। थाना अध्यक्ष ने मारपीट की इस घटना को सीनियर अधिकारियों एवं पत्रकारों से छुपा कर रखा था। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला उजागर हुआ तो एसपी ने दोनों अधिकारियों की नपाई कर डाली।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने थाना शिवाला कलां की रतनगढ़ चौकी के प्रभारी भारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण मलिक को अब मंडावर थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह को अब थाना शिवाला कला की रतनगढ़ चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
थाना बढ़ापुर पर तैनात सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार को थाना शेरकोट की हवेली चौकी का नया प्रभारी बनाया है। सब इंस्पेक्टर आशीष पुनिया को थाना शेरकोट की हरेवली प्रभारी चौकी के पद से हटाकर थाना कोतवाली देहात पर तैनाती दी गई है। थाना कोतवाली देहात में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को थाना मंडावर की हरिहर नगर चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।