जन्मदिन का केक ले गया बालक की जान- परिवार में मचा है कोहराम

केक खाते ही खराब हुई तबीयत के चलते बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दो दिन बाद बालक की मौत हो गई है।

Update: 2023-08-17 09:01 GMT

वाराणसी। बड़े भाई के जन्मदिन पर काटा गया केक छोटे भाई की जान का दुश्मन बन गया। केक के खाते ही खराब हुई तबीयत के चलते बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दो दिन बाद बालक की मौत हो गई है। बृहस्पतिवार को मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के गांव सजोई के रहने वाले शिक्षक धीरज श्रीवास्तव के बड़े बेटे का सोमवार को जन्मदिन था। आसपास के बच्चों एवं पड़ोसियों के अलावा परिवार के व्यक्तियों ने मिलकर बड़े बेटे के जन्मदिन का केक काटा।


देर रात केक कटने के बाद शिक्षक के छोटे बेटे प्रांजल ने जब बडे भाई के बर्थडे का केक खाया तो अचानक से उसकी तबीयत खराब होने लगी। बालक की हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग तुरंत बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां 2 दिन तक चले इलाज के बाद बृहस्पतिवार को बालक की मौत हो गई।

बेटे की मौत के बाद मां एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों का कहना है कि बच्चे के जीवन को बचाने के लिए उन्होंने तीन चार अस्पतालों के चक्कर काटे। मगर कहीं भी उसका इलाज संभव नहीं हो सका। चिकित्सकों का कहना है कि प्रांजल की श्वास नली में जन्मदिन पर खाया गया केक अटक गया था। जिस वजह से सांस लेने में उसे परेशानी हो रही थी और अंत में इसी वजह से उसकी मौत भी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News