भगवान परशुराम की भूमिका निभाने वाले कलाकार की हार्ट अटैक से मौत
रामलीला में भगवान परशुराम का रोल प्ले कर रहे व्यक्ति की अचानक स्टेज पर प्रस्तुति देते समय हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो...
गढ़वा। नवरात्रों के दिनों में रामलीला कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से आयोजित किया जाता है, जिसमें अक्सर कई तरह के हादसे की खबरे भी हर साल देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला अब झारखंड के जनपद से सामने आया है। यहां पर करीब 10 साल से रामलीला में भगवान परशुराम का रोल प्ले कर रहे व्यक्ति की अचानक स्टेज पर प्रस्तुति देते समय हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई।
दरअसल झारखंड के गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर चल रहे रामलीला कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्टेज पर भगवान परशुराम का रोल प्ले करने वाला विनोद प्रजापति नाम का युवक अचानक से बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। इस दौरान युवक को आनंन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दें जिस दौरान यह घटना घटित हुई उस वक्त मृतक स्टेज पर परशुराम के रूप में अपना रोल प्ले कर रहा था तभी अचानक उसको कुछ हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा। पहले तो रामलीला कार्यक्रम को देख रहे दर्शकों और साथी कलाकारों को विनोद को इस तरह से स्टेज पर गिरता देख ऐसा लगा कि यह भी एक अभिनय का हिस्सा है, लेकिन जब काफी समय तक भी विनोद स्टेज पर से नहीं उठा और काफी आवाज लगाने के बाद भी बेसुध पड़ा रहा तो घटनास्थल पर सन्नाटा पसर गया। इस दौरान घटना घटित होते ही रामलीला कार्यक्रम को वहीं पर रोकते हुए पर्दा लगा दिया गया।
घटना के बाद जब विनोद को अस्पताल में ले जाया गया तो वहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बता दें मृतक युवक 10 सालों से इसी मंच पर भगवान परशुराम का रोल प्ले कर रहा था, जिसके कारण उनकी इलाके में अलग ही पहचान थी।