अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में सेना ने किया यह बदलाव- इसी महीने..
किए जाने वाले बदलाव के अंतर्गत अब अग्निवीर बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी।
नई दिल्ली। देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में भारतीय सेना की ओर से अब बदलाव किया जा रहा है। सेना की ओर से किए जाने वाले बदलाव के अंतर्गत अब अग्निवीर बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद उन्हें फिजिकल एवं मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा।
शनिवार को भारतीय सेना की ओर से अग्निपथ योजना के अंतर्गत ही जाने वाली अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किए जाने की जानकारी मिल रही है। अब सेना में अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल एवं मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
यदि मौजूदा समय की बात करें तो अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट और उसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। भारतीय सेना की ओर से यह फैसला अग्निवीर भर्ती रैली में उमड़ती युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है। जानकारी मिल रही है कि नई आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली के लिए तकरीबन 15 फरवरी के आसपास रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। अप्रैल 2023 में 200 स्थानों पर पहली ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।