घोड़ी एवं बग्घी छोड़ बुलडोजर पर चढ़े दूल्हे की चढत देखने को उमड़ा इलाका

घोड़ी बग्घी पर नहीं बल्कि बुलडोजर पर सवार होकर दुल्हन लाने को बारात लेकर निकला।

Update: 2024-07-10 10:19 GMT

गोरखपुर। घोड़ी अथवा बग्घी या एयर कंडीशनर कार के स्थान पर बुलडोजर पर सवार हुए दूल्हे की बारात की चढत देखने को गांव के साथ-साथ इलाके के लोग उमड पड़े। इस दौरान बज रहे जब चांप के बाबा के बुलडोजर गीत पर भारतीयों ने जमकर अपने डांस के लटके झटके दिखाएं।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर बुलडोजर पर सवार हुए दूल्हे की बारात की चढ़त का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गोरखपुर के कस्बा खजनी नगर पंचायत उनवल में वार्ड संख्या 10 के रहने वाले मोहन वर्मा के बेटे कृष्ण वर्मा की शादी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मंगलवार को कृष्ण वर्मा की शादी थी। शादी तय होने के बाद से ही खलीलाबाद स्थित ससुराल पक्ष के लोगों ने दूल्हे की चुटकी लेते हुए कहा कि इस बार तो बाबा जी की पार्टी खलीलाबाद संत कबीर नगर में हार गई है।

दूल्हे राजा को यह बात बुरी तरह से चुभ गई, जिसके चलते दूल्हे ने कहा कि हमारे बाबा जी उनवल की आन बान और शान है। इसके बाद दूल्हे ने अनोखी बारात ले जाने का फैसला लिया। दूल्हे राजा शादी करके दुल्हन लाने के लिए कोई महंगी एयर कंडीशनर या कार घोड़ी बग्घी पर नहीं बल्कि बुलडोजर पर सवार होकर दुल्हन लाने को बारात लेकर निकला।

हालांकि परिवार के लोगों ने उसे समझाया भी कि वह इस तरह से लोगों के बीच हंसी का पात्र बन जाएगा। लेकिन कृष्णा अपनी जिद पर चढ़ा रहा और मंगलवार की देर शाम बुलडोजर पर सवार होकर निकले दूल्हे को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान परछावण की रस्म पूरी करते हुए ससुराल वालों को दूल्हे ने संदेश दिया कि अपने बाबा की महिमा आज भी बरकरार है।

Tags:    

Similar News